Latehar: शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में मंगलवार को दो साल उम्र से 12 वर्ष उम्र तक के छात्र व छात्राओं को सुवर्ण प्राशण का द्वितीय खुराक दिया गया. इस अवसर पर अरुण कुमार चौधरी कहा कि पुष्य योग नक्षत्र में बच्चों को सुवर्ण प्राशण का दूसरा खुराक दिया गया. उन्होंने बताया कि सुवर्ण प्राशन देने से बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. सभी प्रकार की एलर्जी से मुक्ति मिलती है.
मौके पर अधिवक्ता रितु रानी ने कहा कि इससे बच्चा बलशाली बनता है. बच्चों में बल, बुद्धि, यादाश्त एवं पाचन शक्ति का विकास होता है. इससे पहले श्री चौधरी के अलावा अधिवक्ता रीतू रानी, प्रभारी प्रधानाचार्य एवं गीता कुमारी सह प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख के द्वारा श्री धन्वंतरी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ओंकार नाथ सहाय ने किया. मौके पर कार्यक्रम में सुरेश ठाकुर, शिल्पा, रुबी, नीलम, उपासना, श्वेता, रजनी नाग, रेणु गुप्ता, दीपक दास, शशि पांडेय, राकेश कुमार सिंह, अजय उरांव, उमेश नायक व आलोक प्रसाद आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – यूट्यूब ने रणवीर अलाहाबादिया का विवादित वीडियो हटाया, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दिया था नोटिस