Latehar : सुरक्षा बलों और लातेहार पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों के एक बड़े षड्यंत्र को विफल कर दिया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये पांच किलो सिलेंडर बम बरामद किये.
सुरक्षाबलों द्वारा समय पर कार्रवाई करने के कारण बड़ी अनहोनी टल गई. बम बरामद होने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया. दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर बम को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने बम सुरक्षा बलों के गश्ती दल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम लगाया था.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से लातेहार जिले में नक्सलियों की गतिविधियां काफी कम हुई है. सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली क्षेत्र में कमजोर पड़े हैं और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए छिपते फिर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment