निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के लेवल से फिसला, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली
पलामू और लातेहार जिले के विभिन्न गांवों में शिविर लगाये जा रहे
यह आयोजन बंगाल के विख्यात साहित्यकार बुद्धदेब गुहा को समर्पित था जिसने अपने लेखनी के माध्यम से पलामू के सौंदर्य को विश्व पर्यटन के पटल पर रखने का कार्य किया है. गौरतलब है कि सेसा द्वारा लगातार एसीलर विजन फाउंडेशन और पलामू व्याघ्र आरक्ष के सहयोग से पलामू और लातेहार जिले के विभिन्न गांवो में इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जा रहे है. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/cm-nitish-kumar-can-take-a-big-decision-on-prohibition-today-will-hold-a-meeting-with-all-ministers-dm-sp/">सीएमनीतीश कुमार शराबबंदी पर ले सकते हैं बड़ा फैसला, आज सभी मंत्रियों, डीएम-एसपी के साथ करेंगे बैठक
170 ग्रामीणों की आंख जांच की गई
सबसे पहले सेसा के निदेशक डॉ॰ जसवीर बग्गा, महासचिव डॉ॰ कौशिक मल्लिक एवं शिविर में उपस्थित नेत्र जांच दल के अमरेंद्र कुमार, संजु कुमारी ने बुद्धदेब गुहा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मारोमार, सुरकुमी, हेनार, गारु के लगभग 170 ग्रामीणों की आंख जांच की गई. लगभग 50 लोगों को शिविर में ही चश्मा वितरित किया गया. जबकि बाकी लोगों को एक माह के अंदर चश्मा बनवाकर देने की बात कही गई. कार्यक्रम के सफल संचालन में सेसा के संजय कुमार, अजय कुमार, ज्योति टोप्पो, विनय यादव ने विशेष रूप से सहयोग किया. इसे भी पढ़ें -शादी">https://lagatar.in/rajkumar-patralekha-tied-the-knot-shared-a-picture-on-instagram-and-wrote-a-romantic-caption/">शादीके बंधन में बंधे राजकुमार-पत्रलेखा, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा रोमांटिक कैप्शन [wpse_comments_template]

Leave a Comment