Search

लातेहार : बरवाडीह में सात दिवसीय खरवार लोक नृत्य कार्यशाला सम्पन्न

Arjun vishwakarma Barwadih (Latehar) :  बरवाडीह में सात दिवसीय खरवार लोक नृत्य कार्यशाला सोमवार को सम्पन्न हो गयी. बरवाडीह के कुचिला पंचायत अंतर्गत बरिचट्टान में पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यहा कार्यशाला आयोजित की गयी.मुख्य अतिथि मुखिया बसंती देवी, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बुध राम सिंह, सबिता देवी आंगनबाड़ी सेविका, जिला परिषद प्रतिनिधि नरेश सिंह,अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ लोक कलाकार, सूर्यनाथ सिंह अध्यापक, बैगा राम दयाल सिंह ने संयुक्त रूप से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन  किया. इसे भी पढ़ें-आपके">https://lagatar.in/it-is-because-of-you-that-the-party-got-immense-success-in-palamu-district-deepak-prakash/">आपके

बदौलत ही पार्टी को अपार सफलता मिली : दीपक प्रकाश

लोक कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया

मौके पर खरवार लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही विक्रम समिति सदस्य, कार्यक्रम समिति सदस्य, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के चंद्रदेव सिंह ने कहा कि इस तरह का लोक नृत्य बहुत कम देखने को मिलता है. लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन इन सभी ब्लॉक नीतियों का संरक्षण और विकास करना ही एकमात्र उद्देश्य है. इसी उद्देश्य से सात दिवसीय खरवार लोकनृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. अमरनाथ सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी कला संस्कृति से दूर होती जा रही है और इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी फिर से अपनी कला की ओर अग्रसर हो पाएगी.  इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. ताकि हम अपनी कला और संस्कृति को नहीं भूल पाये. धन्यवाद ज्ञापन उज्वल कुमार ने किया. मौके पर अनिल प्रसाद , सरिमन सिंह, शीला देवी, धनेश्वर सिंह,सुनीता देवी,गिरधारी सिंह, सोनू सिंह, लालदेव सिंह  सहित कई गणमान्य लोग  मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रसाद ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp