Latehar: बरवाडीह प्रखंड के सीआईएसई मान्यता प्राप्त शांति निकेतन पब्लिक स्कूल का 18वां वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, जिप सदस्य संतोषी शेखर, आईसीएसई प्रतिनिधि मुकेश कुमार, स्कूल के मैनेजर सीमा गुप्ता, मुकेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित होस्टल का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह व अन्य अतिथिया ने फीता काट कर किया. स्कूल की शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय के छात्र व छात्राआ ने भारतीय संस्कृति के विशेषता और नशापान से मुक्ति दिलाने को लेकर संबंधित नाटक व नृत्य, गीत प्रस्तुत किया. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना और उनकी हौसला अफजाई की. स्कूल क डायरेक्टर डॉ पवन कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना भी है. हम हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को एक मंच प्रदान करते हैं, जिससे वे आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं, बच्चे समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सैम">https://lagatar.in/sam-pitroda-supported-china-said-indias-attitude-is-confrontational-bjp-lashed-out-said-this-is-an-attack-on-indias-identity-diplomacy-and-sovereignty/">सैम
पित्रोदा ने चीन की तरफदारी की, कहा, भारत का रवैया टकराव वाला… भाजपा बरसी, कहा, यह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता परआघात हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: शांति निकेतन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

Leave a Comment