लातेहार : बारेसाढ़ में चली गोली, दो युवक घायल
Arjun Viswakarma Latehar : बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के मायापुर के हेठडीह गांव में बीती रात आपसी रंजिश में गोली चालन की घटना सामने आई है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. घायलों में सोहन विजया और ज्ञान विजया के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी को यह घटना हुई है. घायलों का इलाज गारू रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत थाना प्रभारी जमील अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना का कारण आपसी विवाद है. गोली मारने वाला युवक बिनोद बिजया फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment