Search

लातेहार : चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित 46 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में दें जवाब

Ranchi/ Latehar :  लातेहार के 46 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. सभी कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपना जवाब देने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि यह 46 कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगी थी. लेकिन यह सभी ड्यूटी में अनुपस्थित थे. जिसके बाद लातेहार समाहरणालय ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है. सभी कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपना जवाब कार्मिक कोषांग में जमा करना है. नोटिस पाने वालो में पीठासीन पदाधिकारी समेत प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्तर के मतदान कर्मी है. लातेहार">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/latehar/">लातेहार

की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 
इसे भी पढ़ें - Jammu/kashmir">https://lagatar.in/jammu-kashmir-security-forces-killed-three-pakistani-terrorists-one-policeman-martyred-in-the-encounter/">Jammu/kashmir

: सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया, एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद

क्यों ना हो आप के विरुद्ध कार्यवाही

नोटिस में कहा गया है कि चुनाव संबंधित कार्य के लिए आप सभी को पत्र के जरिए सूचित किया गया था. इसके बावजूद किसी सूचना या अनुमति के बिना आप चुनाव कार्य  में उपस्थित नहीं हुए. आपके अनुपस्थिति के प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 134 के तहत आप पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाये. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/one-crore-rewarded-naxalite-prashant-boses-wife-shila-marandis-health-deteriorated-admitted-to-rims/">एक

करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबियत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती

अनुपस्थित कर्मियों के नाम

मनोज कुमार झा, शुभाशीष पाल, उमाशंकर गुप्ता ,राजेंद्र प्रजापति, निशी भगत ,लाल रणविजय नाथ शहदेव, तिन्तीयुस टोप्पो, मो. एजाज ,राकेश उपाध्याय, सुदामा प्रसाद, ब्रजेश कुमार गुप्ता ,सुरेंद्र गुप्ता, मुकुंद प्रसाद, निकोदिम एक्का अवध बिहारी यादव, अखिलेश कुमार पांडे, मोहन नायक, मदन नगेसिया, अक्षय कुमार पासवान, बालेश्वर कुजूर, संजय कुमार सिंह ,सुखदेव राम, नंदलाल पासवान, संजय मड़की, मुनेश्वर नगेसिया, अंजनी कुमार उपाध्याय ,अश्वनी कुमार मिश्रा, मिनहाज अंसारी, दशरथ सिंह, मुरारी प्रसाद शर्मा ,संजय पासवान, जुबेल लकड़ा ,जूनास लाकड़ा, सुबोध प्रसाद, राज्यवर्धन ,चार्लेश गिध्द, इलियास अंसारी, शैलेश भगत, राहुल कुमार लाल, प्रभात नाथ, अर्थर आईन्द, राजेंद्र प्रसाद यादव, सफीक अंसारी ,रामनाथ ,दिनेश प्रसाद सिंह और शीतल बृजिया. इसे भी पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/nephew-alishahs-confession-before-ed-dawood-ibrahim-sends-10-lakhs-to-the-family-every-month/">ईडी

के समक्ष भांजे अलीशाह का कबूलनामा, दाऊद इब्राहिम हर माह परिवार को भेजता है 10 लाख [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp