
लातेहार : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा 25 जनवरी से

Latehar : सदर प्रखंड के जगतारणपुर ग्राम में आगामी 25 जनवरी से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. 25 जनवरी को कलश यात्रा, पंचाग पूजन व मंडप पूजन किया जायेगा. वहीं 26 जनवरी से एक फरवरी तक अपराह्न चार से सात बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. 27 जनवरी से 31 जनवरी तक रात्रि आठ से 11 बजे तक रासलीला होगा. 25 से 31 जनवरी तक पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. अयोध्या पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानुज, आचार्य स्वामी बासुदेवार्चाय, डेयरी पीठाधीश्वर जगदगुरू श्री रंगनाथचार्य स्वामी महाराज और सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज के सानिध्य में यह संपन्न कराया जायेगा. आयोजन की सफलता के लिए महायज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन प्रसाद के अलावा घनश्याम प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, बबलू प्रसाद, उमेश प्रसाद गुप्ता, कपिल प्रसाद, शंभू प्रसाद, कंचन प्रसाद व आशीष प्रसाद आदि सक्रिय हैं. [wpse_comments_template]