Balumath (Latehar) : जतरा मैदान जोगियाडीह में गुरूवार को सोहराय जतरा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में दो नवंबर (शनिवार) को धूमधाम से सोहराय जतरा मनाने का निर्णय लिया गया. सोहराय जतरा समिति के संयोजक प्रदीप गंझू ने बताया कि जोगियाडीह मैदान में वर्षों से जतरा का आयोजन होता आ रहा है. झारखंड की संस्कृति का प्रतीक जतरा मेला में आसपास के गांव के लोग जुटते हैं और अपनी-अपनी संस्कृति को साझा करते हैं. जतरा के संचालन के लिए समिति का भी गठन किया गया है. बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रेम गंझु, सचिव पिंटू नायक, कोषाध्यक्ष माइकल कुजूर, उपाध्यक्ष प्रवीण गंझू, शंभू गंझू व सुरेश गंझू समेत कई सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने जतरा मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया.