में मिनी लॉकडाउन की जरूरत, अब आयेगी दूसरी लहर की पीक और बढ़ेंगे केस – एम्स निदेशक
लातेहार जिला स्थापना समारोह में भी नजर नहीं आये
ताजा मामला 4 अप्रैल की सुबह लातेहार जिला स्थापना समारोह का है. इस कार्यक्रम में लातेहार जिला के तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. लेकिन एसपी प्रशांत आनंद नजर नहीं आये. इसे लेकर समारोह में खुसुर-फुसुर होने लगे थे.एसपी ने बुखार का बनाया बहाना
लगातार.">https://english.lagatar.in/">लगातार.इन ने जब एसपी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हे बुखार है. कोरोना का वक्त है. इस कारण नहीं जा पाये. जब उन्हें बताया गया कि इससे पहले भी ऐसा हुआ है. राज्य सरकार के स्थापना दिवस समारोह में भी आप नहीं गये थे, तब उन्होंने उल्टा सवाल किया कि क्या आप मुझे ट्रैक कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL
ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
किस- किस कार्यक्रम में नहीं गये एसपी
4 अप्रैल : लातेहार जिला के 20 वें स्थापना दिवस पर कारगिल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, डीसी, डीडीसी समेत कई पदाधिकारी पहुंचे थे. लेकिन इस कार्यक्रम में एसपी नहीं पहुंचे. 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर लातेहार के कारगिल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लेट से पहुंचे थे एसपी. 29 दिसंबर 2020: राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर लातेहार जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.विक्टिम कॉम्पन्सेशन के बैठक में नहीं पहुंचते
जिला स्तर पर जिला जज की बैठक में कई बार नहीं पहुंचे है. इसके अलावा जिला खनन टास्क फोर्स, अभियोजन, उग्रवादी हिंसा, सीसीए ,यूपीए की बैठक में भी कम ही पहुंचे हैं. https://english.lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-assam-does-not-have-corona-how-will-beauty-parlors-run-if-we-wear-masks/45273/https://english.lagatar.in/two-criminals-are-absconding-from-custody-every-month-due-to-negligence-of-jharkhand-police-know-when-and-how-many-criminals-who-escaped-from-custody/45270/
https://english.lagatar.in/up-mla-mafia-mukhtar-ansari-to-shift-to-up-jail-before-april-8-from-panjab/45287/
https://english.lagatar.in/sukma-encounter-update-22-jawan-martyred-15-naxalites-killed-search-operation-continues/45240/
Leave a Comment