Search

लातेहार: एसपी ने किया तिलैया पुलिस पिकेट का निरीक्षण

Latehar: एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के तिलैया पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. पुलिस पिकेट में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा, सतर्कता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही पुलिस पिकेट में सुविधाओं और समस्याओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पिकेट में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. एसपी ने उनके हौसले को बुलंद किया. एसपी कुमार गौरव ने पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उन्हें क्षेत्र के आमलोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत लेकर पिकेट में आने वाले ग्रामीणों के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पिकेट के बैरकों, अन्य सुविधाओं और उपलब्ध संसाधनों का भी गहनता से निरीक्षण किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों के पास सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर सकें. इस निरीक्षण के माध्यम से एसपी कुमार गौरव ने कहा कि वे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/3-76.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-raw-chief-joshi-is-the-new-chairman-of-national-security-advisory-board/">पूर्व

RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp