भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटी है पुलिस
एसपी ने हेलीड्रोपिंग पाइंट का निरीक्षण कर दिये जरूरी दिशा निर्देश
Ranchi/Latehar : झारखंड पुलिस राज्य में भय मुक्त और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने में जुटी है. इसी क्रम में लातेहार एसपी कुमार गौरव नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अतिनक्सल प्रभावित खामी खास, हरहे, लात, बरखेता, टोंगारी बुथ, करमडीह स्थित हेलीड्रोपिंग पाइंट का निरीक्षण किया और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी कुमार गौरव ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनको चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. दरअसल लातेहार जिला कुछ वर्ष पहले तक अति उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक था. यहां भयमुक्त और निर्भीक मतदान कराना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होती थी. नक्सलियों का भय ऐसा होता था कि कई इलाकों में तो मतदान केंद्र की ओर जाने से भी मतदाता कतराते थे. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.
बूढ़ा पहाड़ इलाकों के अलावा क्रिटिकल बूथों पर रहेगी विशेष नजर
इधर इस संबंध में कुमार गौरव बताते हैं कि जिले में भयमुक्त वातावरण तैयार हो और लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें, इसके लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी. क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. वहीं बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. एसपी ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के अलावा छोटे-छोटे उग्रवादी संगठन और आपराधिक संगठनों के खिलाफ भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सभी इलाकों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था है.