Search

लातेहार : एसपी पहुंचे तुबेद कोयला खदान, सुरक्षा व्‍यवस्‍था का लिया जायजा

Latehar : लातेहार एसपी कुमार गौरव गुरुवार को डीवीसी की ओर से संचालित तुबेद कोयला खदान परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रबंधन से परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजाम की जानकारी ली. इसके साथ ही वहां स्थापित आईआरबी- 4 की बी कंपनी के डीएसपी संदीप कुमार से भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्हें जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए. एसपी ने हिदायत दी कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. इससे पहले कोलियरी पहुंचने पर डीवीसी व ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों ने एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत किया. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, आईआरबी के डीएसपी संदीप कुमार, थाना प्रभारी दुलारी चौड़े, मेजर राजकुमार लकड़ा के अलावा डीवीसी के ईडी अरविंद कुमार ठाकुर, परियोजना पदाधिकारी शाहिद इकबाल, लॉ ऑफिसर इस्तेखार अहमद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/many-ips-officers-including-congress-state-president-met-cm-hemant/">सीएम

हेमंत से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई आइपीएस अफसर
 
Follow us on WhatsApp