Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विशेष राजस्व शिविर पिछले 18 फरवरी से लगाया जा रहा है. यह चार मार्च तक चलेगा. इसके लिए प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अंचल में विशेष शिविर लगाया जायेगा. गुरुवार को लातेहार अंचल कार्यालय में भी अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया. सीओ ने इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैसे मामले जिन्हें तुरंत निपटाया जा सकता है. उनका निपटारा ऑन द स्पॉट कर दिया जायेगा. बता दें कि जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी, लगान रसीद निर्गत, दाखिल-खारिज एवं भू-मापी से संबंधित होते हैं. पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी में त्रुटि निवारण की प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है. इससे रैयतों को लगान भुगतान में कठिनाई हो रही है और राजस्व संग्रहण में भी कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने प्रत्येक अंचल में 18 फरवरी से चार मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-rae-bareli-said-bjp-has-increased-unemployment-by-implementing-gst-demonetization-will-go-to-mahakumbh/">राहुल
गांधी रायबरेली पहुंचे, कहा, भाजपा ने जीएसटी-नोटबंदी लागू कर बेरोजगारी बढ़ाई, महाकुंभ जायेंगे! हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: अंचल कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर आयोजित

Leave a Comment