Latehar: तमिलनाडु के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद श्रीनिवासन चंद्रशेखरन लातेहार जिला को सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्थाई समाधान के साथ-साथ कचरे से आमदनी करने के ‘वेल्लोर मॉडल’ को जमीन पर उतारने का काम करेंगे. बता दें कि आमिर खान के बहुचर्चित टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ फेम श्रीनिवासन चंद्रशेखरन लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की पहल पर जिला प्रशासन के साथ मिल कर काम करेंगे.
चंद्रशेखरन कचरा प्रबंधन एवं कचरे से आमदनी करने के लिए लातेहार को एक मॉडल जिला के रूप में स्थापित करेंगे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार की शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के लिए रिसोर्स पर्सन तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एपेक्स मॉनिटरिंग कमेटी के लिए स्पेशल इनवाइटी के रूप में अपनी सेवा देने वाले चंद्रशेखरन लातेहार जिला को सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में कचरा से आमदनी अर्जित करने की योजना पर स्टेक होल्डर से संवाद करने के उद्देश्य से अपनी कार्य करेंगे.
जिले के तीन-चार सेंटर पर शुरुआत कर पूरे जिले को कवर करने की योजना है. इसी क्रम में वे लातेहार जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की पहल पर डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी विनय कुमार के साथ बालूमाथ पहुंचे. उन्होंने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष, ओटी समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर सेनिटेशन की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई. मौके पर बालूमाथ के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, मुखिया नरेश लोहरा, सीएचसी के चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – LG के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3