Chandwa, Latehar: चंदवा प्रखंड के माल्हन पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने कहा कि पंचायत में सोलर जलमीनार के लगने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. पंचायत में कई ऐसे गांव है जहां सोलर जलमीनार के रहते हुए पानी के लिए तरस रहे हैं. उनको दूर से पानी लाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक गांव केंदुवाटांड़ है. यहां दो महीने पहले जलमीनार का स्टार्टर चोरी हो गया है. उसके बाद से जल आपूर्ति बंद है. ठेकेदार को लिखित सूचना के बाद भी स्टार्टर लगाने की ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुखिया का कहना है गांव में एकमात्र पेयजल का साधन था. गांव में एक भी चापानल दुरुस्त नहीं है. यहां के ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे हैं. ऐसा ही हाल बेरियाटांड में है. यहां बोरिंग तो पर जलमीनार नहीं लगा. उन्होंने खराब पड़े जलमीनार और चापाकलों को दुरुस्त करने की मांग की है. मौके पर एतवा तुरी,संदीप मुंडा, सोमर गंझू, जेठू गंझु, अमीषा देवी, सोमरी देवी, अनिता देवी, मुनिका देवी, जतरी देवी, पचल गंझु, शांती कुमारी एवं दर्जनों लोग उपास्थित थे.
इसे भी पढ़ें-मैथन पुलिस ने कार से जब्त किये 5.50 लाख रुपये, कार सीज
Leave a Reply