Search

लातेहारः अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर सख्‍ती से रोक लगाएं- डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. कहा कि संबंधित विभाग संयुक्त लघन छपेमारी अभियान चलाएं. उन्होंने पूर्व की बैठक के निर्णयों पर हुए कार्यों की समीक्षा भी की. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी मो. नदीम शफी ने बताया कि पिछले 28 मार्च से अब तक खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण में लिप्त 37 वाहनों को जब्त कर सात लेगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गई है. वहीं एक करोड़ 25 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. डीसी ने सभी कोल परियोजनाओं को निदेश दिया कि कोयला खदानों में कार्य कर रहे चालक व खलासी व मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य जांच  कराएं. संबन्धित अधिकारियों व थाना प्रभारियों से कहा कि अपने क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनिज की ढुलाई नहीं होने पाए इसे सुनिश्चित करें. धंधेबाजों को पकड़कर उन पर एफआईआर दर्ज करें. बैठक में एसपी  कुमार गौरव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी जुड़े थे. यह भी पढ़ेः पोप">https://lagatar.in/pope-francis-funeral-begins-draupadi-murmu-pays-tribute/">पोप

फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शुरू, द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
 
Follow us on WhatsApp