Search

लातेहार: गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र की छात्रा ने लगाई फांसी

Latehar: जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय मे कल्याण विभाग द्वारा संचालित गुरूकुल प्रशिक्षण केद्र की एक छात्रा ने बुधवार की शाम करीब चार बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्रा की पहचान गढ़वा जिला निवासी देवकुमार पासवान की 19 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप मे हुई है. गुरूकुल का संचालन पेन आईटीआई संस्था द्वारा किया जाता है. जिसमे 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राएं, जो मैट्रिक या उससे अधिक शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, उन्हे कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है.
घटना के बाद पुलिस ने गुरूकुल प्रशिक्षण केंद्र में अंदर से ताला लगा दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनो के आने के बाद ही मृतक के कमरा का दरवाजा खोला जायेगा. छात्रा के आत्महत्या के कारणो का पता नही चल सका है. पुलिस द्वारा मृतक छात्रा के परिजनो को सूचना दे दी गयी है. परिजन के आने के बाद ही मौत के कारणो को पता लगेगा. गुरूकुल के संचालक निरंजन कुमार राय ने इस मामले मे कुछ भी बताने से इंकार किया है. आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई ने भी बताया कि गुरूकुल मे एक छात्रा ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणो का पता लगाया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp