Latehar : लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के सिंजो ग्राम में स्थित वीर बुद्धि भगत आवासीय विद्यालय में पहली कक्षा एक के छात्र उज्जथवल लोहरा (10 वर्ष) की संदिग्धी स्थिति में मौत हो गयी. वह बालूमाथ प्रखंड के लक्ष्मी0पुर गांव निवासी बलराम लोहरा का पुत्र था. विद्यालय के संचालक सतेंद्र यादव ने बताया कि एक जनवरी को सभी बच्चे पिकनिक मनाने गये थे. वहां से लौटने के बाद शुक्रवार की सुबह उज्जिवल की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसे मनिका सेवा सदन अस्पताल में ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पलताल लातेहार रेफर कर दिया. सदर अस्प ताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इधर, उज्जवल के परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसकी मां अनीता देवी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने उसके बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना तक नहीं दी. अगर समय पर बेटे का इलाज हुआ रहता तो उसकी जान बच सकती थी. परिजनों ने लातेहार सदर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टयमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment