बच्चों को मिला चॉकलेट
इस दौरान होली को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर था. बच्चों ने अपने मित्रों और शिक्षकों अबीर गुलाल लगाया. इसके बाद बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट दिया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक पवन गुप्ता, मैनेजर सीमा गुप्ता, सहायक प्रधानाध्यापक कुमार विवेक, कोऑर्डिनेटर फिरोज अहमद, मोक्षिका राय, दीपाली राय, एबील राय, इशाक राय, राजेश झा, वेणुगोपाल और विनोद कुमार समेत शिक्षक, शिक्षिका और विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोदकापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे! [wpse_comments_template]

Leave a Comment