Search

लातेहार: स्कूल में विद्यार्थियों ने खेली होली, बंटी मिठाइयां

Arjun Viswakarma Latehar: होली के पहले से ही प्रखंड क्षेत्र में होली का उत्साह दिखने लगा है. इसी क्रम में बरवाडीह के प्लस टू कन्या मध्य विद्यालय, परियोजना उच्च विद्यालय, संत सोलजर उच्च विद्यालय और शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने होली खेली. दूसरी ओर बच्चों ने भी स्कूल की छुट्टी होने पर जमकर होली खेली. स्कूल में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी.       

बच्चों को मिला चॉकलेट

इस दौरान होली को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर था. बच्चों ने अपने मित्रों और शिक्षकों अबीर गुलाल लगाया. इसके बाद बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट दिया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक पवन गुप्ता, मैनेजर सीमा गुप्ता, सहायक प्रधानाध्यापक कुमार विवेक, कोऑर्डिनेटर फिरोज अहमद, मोक्षिका राय, दीपाली राय, एबील राय, इशाक राय, राजेश झा, वेणुगोपाल और विनोद कुमार समेत शिक्षक, शिक्षिका और विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp