Latehar: जिले के महुआडांड प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, काठो में मध्याह्न भोजन योजना के चावल की चोरी हो गई. हैरानी तो यह है कि विद्यालय में ही पढ़ने वाले छात्रों ने दूसरे विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर चावल की चोरी की. चोरी के चावल को विद्यालय समिति के अध्यक्ष सरजू प्रसाद के दुकान में ही बेच दी गई. घटना की सूचना विद्यालय के प्राचार्य सुखन नगेसिया ने प्रखंड संसाधन केंद्र को दी है. प्राचार्य सुखन नगेसिया ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शशि सिंह, कृष्णा राम और एक अन्य बच्चे ने दूसरे बच्चों के साथ मिलकर चावल चोरी कर ली. जब दूसरे दिन उन्हें इसकी जानकारी मिली तो पता चला कि चोरी के चावल को विद्यालय समिति के ही अध्यक्ष सरजू प्रसाद के दुकान में बेच दी गई है. इसे लेकर ग्राम सभा की जायेगी और उसके बाद इसकी लिखित सूचना थाने में दी जायेगी. इसे भी पढ़ें :
रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-former-mla-and-khatiani-party-leader-amit-mahto-got-bail/">रांचीः
पूर्व विधायक और खातियानी पार्टी के नेता अमित महतो को मिली बेल बीइइओ ने क्या कहा
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम चौबे ने कहा कि चोरी का चावल विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के दुकान में बेची गयी है. इसलिए इस चोरी में उनकी संलप्तिता की भी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया है. इसे भी पढ़ें :
बिहार">https://lagatar.in/bihar-nia-raids-chhapra-and-madhuban-in-naxalite-case/">बिहार
: नक्सली मामले में छपरा और मधुबन में NIA की छापेमारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment