Search

लातेहार : टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर पुलिस की गिरफ्त में, पहले कर चुका था सरेंडर

Ashish Tagore Latehar: पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर कुलदीप गंझू उर्फ कुलदीप मेहता उर्फ विकेश जी (28) को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के आक्रमण जी उर्फ आक्रमण गंझू, सहदेव जी एवं कुलदीप गंझू बारियातू थाना के पिपराडीह के जंगली क्षेत्र में लेवी व रंगदारी वसूलने के फिराक से जमा हुए हैं. सूचना की सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जंगल में छापामारी की. पुलिस के देखते ही कुछ हथियार बंद उग्रवादी भागने लगे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-sent-mukhe-accused-of-raping-a-woman-to-jail/">जमशेदपुर

: महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुखे को पुलिस ने भेजा जेल

काफी मशक्कत के बाद उग्रवादी पकड़ा गया

एसपी ने बताया कि सशस्त्र बल के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद एक उग्रवादी को पकड़ा. पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान कुलदीप गंझू उर्फ कुलदीप मेहता उर्फ विकेश जी बताया. वह लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के पल्हैया गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन और जियो कंपनी का दो सिम बरामद किया गया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक बालुमाथ शशि रंजन कुमार, बालुमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, पुअनि प्रशांत प्रसाद, बिंदेश्वर महतो, विश्वजीत तिवारी व कुबेर साहू के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. https://youtu.be/vrtAkj8llkY

सरकार की नीति से प्रभावित हो कर किया था आत्मसमर्पण

एसपी ने बताया कि कुलदीप गंझू पूर्व में माओवादियों का सक्रिय सदस्य था. उसने वर्ष 2016 में सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित हो कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. बाद में वर्ष 2017 में वह जेल से निकला. वर्ष 2022 में वह टीएसपीसी के रौशन उरांव के संपर्क में आया और टीएसपीसी में चला गया. वह रौशन उरांव के दस्ते में सब जोनल कमांडर के रूप में कार्य कर रहा था. कुलदीप गंझू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में लातेहार, मनिका, पांकी, बालूमाथ व बरियातू में कई घटनाओं को अंजाम देने अपनी संलिप्पता स्वीकार की है.

 छह मामले दर्ज हैं

कुलदीप गंझू पर लातेहार जिला के विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं. उस पर लातेहार थाना कांड संख्या 135/2011्, 60/2015, 75/2022, 164/2022 एवं बालुमाथ थाना कांड संख्या 155/2022 दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें :विधायकों">https://lagatar.in/government-will-take-a-positive-decision-on-salary-hike-of-mlas-chief-minister/">विधायकों

के वेतन वृद्धि पर सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी : मुख्यमंत्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp