Search

लातेहारः अवैध खनन के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई- डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि  26 अप्रैल से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भडांरण में 37 वाहनों को जब्त कर दो  पर प्राथमिकी दर्ज गई है. 7,69,925 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. डीसी ने जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने व धंधे में संलग्न व्यक्तियों पर कारवाई करने का निर्देश दिया. अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि मानसून को देखते हुए 10 जून से 15 अक्टूबर तक सभी बालू घाटों से उठाव बंद रहेगा. इस पर डीसी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित सीओ अपने स्तर से पत्राचार कर मुखिया को इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीटीओ  सुरेन्द्र कुमार, डीएसपी  संजीव कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी  नदीम सफी समेत सभी सीओ ऑनलाइन जुड़े थे. यह भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-mla-savita-mahato-in-the-role-of-mamata-banerjees-sister-lalit/">सरायकेला

: ममता बनर्जी की बहन की भूमिका में विधायक सविता महतो- ललित
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp