Search

लातेहार : टाना भगतों ने व्यवहार न्यायालय घेरा, की तोड़फोड़, लाठीचार्ज में कई घायल

Latehar : टाना भगत संघ ने सोमवार को लातेहार व्यवहार न्यायालय का घेराव किया. संघ के लोग ने संविधान की पांचवी अनुसूची क्षेत्र का हवाला देते हुए कोर्ट-कचहरी बंद करने की मांग कर रहे थे. संघ के परमेश्वर टाना भगत व नागेश्वर टाना भगत ने कहा क‍ि जब तक सभी कार्यालय बंद नहीं होंगे, यह आंदोलन जारी रहेगा. सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी संविधान की अवहेलना कर रहे हैं. टाना भगतों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत पूरे न्यायालय को 4 घंटे तक घेरे रखा. टाना भगतों के आंदोलन को देखते हुए भारी संख्‍या में पुलिस बल को न्‍यायालय परिसर में तैनात कर दिया गया. अधि‍कारी टाना भगतों को समझाने में जुट गए. काफी समझाने के बाद भी टाना भगत नहीं माने और तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद स्‍थ‍ित‍ि को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस के गोले दागे. इसमें अफसर इंचार्ज समेत कई अधिकारी और कई आंदोलनकारी भी घायल हुए हैं. बता दें क‍ि यह देश की पहली घटना है, जब न्यायपालिका को आंदोलन का सामना करना पड़ा. [caption id="attachment_441168" align="alignnone" width="731"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/latehar-2.jpg"

alt="घटना में थाना प्रभारी अम‍ित कुमार हुुए घायल " width="731" height="1191" /> घटना में थाना प्रभारी अम‍ित कुमार हुुए घायल[/caption] [caption id="attachment_441165" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/latehar-1.jpg"

alt="टाना भगतोंं से बात करते अध‍िकारी " width="600" height="400" /> टाना भगतोंं से बात करते अध‍िकारी[/caption] इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-body-of-a-person-found-at-moments-resorts-in-tupudana/">BREAKING

: तुपुदाना स्थित मोमेंट्स रिजॉर्ट्स में एक व्यक्ति का शव बरामद 

टाना भगतों को समझाने में जुटे रहे अफसर 

टाना भगतों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही व्यवहार न्यायालय के प्रवेश द्वार को बंद कर गेट पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था. टाना भगत जबरन मुख्य द्वार खोलकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर गये. टाना भगतों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ रूद्र प्रताप व थाना प्रभारी अम‍ित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और टाना भगतों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे और टाना भगतों से बात की, मगर टाना भगत नहीं माने और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे, ज‍िसमें कई अफसर समेत आंदोलनकारी घायल हो गए.  इसे भी पढ़ें - बीएयू">https://lagatar.in/awareness-program-will-be-organized-in-bau-regarding-lumpy-virus-posters-will-be-put-on-haats-and-markets/">बीएयू

में लंपी वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन, हाट और बाजारों पर लगाया जायेगा पोस्टर

अप्रैल माह में भी किया था प्रदर्शन 

मौके पर संघ के बहादुर टाना भगत, जयमंगल टाना भगत, सुमेज टाना भगत, मंगलदेव टाना भगत, धनेश्वर टोप्पो, पंखराज टाना भगत, नागेश्वर टाना भगत, कार्तिक टाना भगत, नीलमणी टाना भगत, ललिता टाना भगत, अजीत टाना भगत समेत कई उपस्थित थे. बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में पंचायत चुनाव का विरोध करते हुए टाना भगतों ने समाहरणालय समेत अन्य कार्यालयों में ताला जड़ दिया था और अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया था. इस दौरान चार दिनों तक सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित रहा था. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sanitation-workers-burnt-effigy-of-municipal-commissioner-accused-of-commission/">बोकारो

: सफाईकर्मियों ने नगर निगम आयुक्त का फूंका पुतला, कमीशनखोरी का लगाया आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp