Latehar : सिविल सर्जन डॉ. दिनेश ने कहा कि लातेहार जिले को यक्ष्मा (टीबी) रोग मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि इसी के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि इस कार्य में सामुहिक भागीदारी आवश्यक है. बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. इससे पहले सिविल सर्जन डॉ. कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा व सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत निबंधित निक्षय मित्रों को जिले में इलाजरत यक्ष्मा के मरीजों को गोद ले कर पोषण एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करना है. नप उपाध्यक्ष ने इस अभियान को पूरी इमानदारी के साथ सफल बनाने की अपील की. वहीं सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कोई भी कार्य सामुहिक भागीदारी से ही सफल किया जा सकता है. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा अरविंद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सबिता टोपनो, डा नीलमणी कुमार समेंत कई चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी उपिस्थत थे. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/investigation-of-misbehavior-of-girl-child-in-dhanbad-public-school-heerak-branch-allegation-turned-out-to-be-true/">धनबाद
पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में बच्ची से दुर्व्यवहार की हुई जांच, सही निकला आरोप [wpse_comments_template
लातेहार : जिले को टीबी मुक्त बनाना लक्ष्य :- डॉ. दिनेश
















































































Leave a Comment