Latehar: टाटा मोटर्स के अधिकृत सर्विस सेंटर प्रसाद मोटर्स का मंगलवार को उद्घाटन हुआ. यह सेंटर एकीकृत बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बरनी ग्राम में खोला गया है. सर्विस सेंटर का उदघाटन बालूमाथ के उप प्रमुख संजीव सिन्हा एवं सेंटर के संचालक महेश प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. संजीव सिन्हा ने कहा कि यह सर्विस सेंटर स्थानीय वाहन मालिकों और चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
संजीव ने कहा कि बालूमाथ कोलियरी क्षेत्र है. यहां सैकड़ों भारी और हल्के वाहन प्रतिदिन चलते हैं. लेकिन सर्विस सेंटर की कमी के कारण लोगों को रांची या धनबाद जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था. कई बार जरूरी मरम्मत समय पर नहीं हो पाती थी, जिससे वाहन मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ता था. अब इस सर्विस सेंटर के खुलने से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही टाटा मोटर्स के सभी प्रकार के वाहनों की उच्च गुणवत्ता वाली सेवा मिले पायेगी.
टाटा मोटर्स के कस्टमर सपोर्ट मैनेजर सुब्रत मृदाल ने कहा कि इस सर्विस सेंटर में ग्राहकों को कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. सेंटर के संचालक महेश प्रसाद साहू ने कहा कि ग्राहकों को किफायती दरों पर बेहतरीन सेवा प्रदान करना उनका लक्ष्य होगा. मौके पर बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा, भावना कुमारी, अमित कुमार, व्यवसायी मो. मुज्जमिल, रौशन साहू समेत कई गणमान्य लोग एवं वाहन मालिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3