Search

लातेहार : तेजस्विनी परियोजना के ट्रैनिंग सेंटर का शुभारंभ

Latehar : तेजस्विनी परियोजना के तत्ववधान में सदर प्रखंड में जेआईटीएम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रिटेल सेक्टर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया. मौके पर डीआरआइयू के जिला समन्वयक रमन विश्वकर्मा, डीकेई के डीपीएम से श्यामानंद रॉय, प्रखंड समन्वयक राजकुमार प्रजापति, क्षेत्र समन्वयक अजीत कुमार उपिस्थत थे. उदघाटन के मौके पर सेंटर मैनेजर राहुल कुमार, ट्रेनर संतु कुमार, आर्यन राज और काउंसलर आनंद कुमार ने रिटेल संबंधी कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर किशोरी व युवतियां आत्मनिर्भर बन सकती हैं. मौके पर तेजस्विनी परियेाजना की सुकन्या देवी समेत कई किशोरी व युवतियां उपिस्थत थीं. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cash-and-jewelery-worth-two-lakhs-stolen-by-breaking-the-lock-of-a-closed-house-in-agyarkund/">धनबाद

: एग्यारकुंड में बंद आवास का ताला तोड़कर नकद व दो लाख के गहने चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp