Latehar: लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह ग्राम निवासी शंभू सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह का शव सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया डैम के पास एक कुंआ से बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि वह पिछले 14 मार्च से लापता था. परिजनों के अनुसार पवन पिछले 14 मार्च से ही लापता था. काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिर्पोट सदर थाना में दर्ज करायी थी.
16 मार्च को एक शव ललमटिया डैम के पास एक कुंए में पड़ा मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पवन के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेजा.
परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों के अनुसार अगले महीने पवन की शादी होने वाली थी.
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में ले कर पूछताछ किया जा रहा है.