Latehar : नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सरयु में परीक्षाफल का वितरण मुखिया अंकिता देवी के द्वारा किया गया. कक्षा एक से लेकर नौ तक के छात्रों के बीच परीक्षाफल का वितरण किया गया. मुखिया ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और मन लगाकर पढ़ने की बात कही. कहा कि एक सच्चा नागरिक बनने की बुनियाद स्कूल में ही मिलती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ने बताया कि विद्यालय में 130 छात्र हैं. लेकिन शिक्षक मात्र चार. कक्षा 1 से 9 तक पढ़ाई होती है. सीमित संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां के बच्चे भी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय में दसवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति प्राप्त हो गयी है. विद्यालय में सबसे अधिक अंक छात्र कलदीप उरांव ने लाया. वह गोतांग ग्राम निवासी है जो घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. कुड़पानी ग्राम का छात्र विकास परहिया दूसरे स्थान पर रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में नक्सल से प्रभावित क्षेत्र के वैसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है या आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं, उन छात्रों का एडमिशन लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : जंगल से युवक का जला हुआ कंकाल बरामद समेत लातेहार की तीन खबरें पढ़ें एक साथ
[wpse_comments_template]