: शिक्षा मंत्री से मिले एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी
रात में की गयी वाहनों की जांच
वाहन मालिक, चालक एवं अवैध कोयले की ढुलायी में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा चंदवा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एसडीओ ने बताया कि शनिवार की रात्रि तकरीबन पौने 12 बजे चंदवा में वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी क्रम में वाहनों से कोयला ले जाया जा रहा था. इन ट्रकों को रोक कर वाहन चालकों से कागज की मांग की गयी. वाहन चालकों के द्वारा उपल्बध कराये गये कागजातों की जांच की गयी तो पाया गया कि निर्गत ई-वाई बिल एवं वन विभाग द्वारा निर्गत पास में अंकित समय की वैधता की समाप्त हो गयी थी. बावजूद इसके कोयले का परिहवन किया जा रहा था. इस मामले में तीनों ट्रक के चालक पिंटू कुमार, अरविंद कुमार व संतोष यादव के अलावा सभी वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें–नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-guava-karate-team-won-two-gold-4-silver-and-two-branch-medals-in-state-level-karate-tournament/">नोवामुंडी: गुवा कराटे टीम ने राज्य स्तरीय कराटे टूर्नामेंट में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड, 4 सिल्वर तथा दो ब्रांच मेडल [wpse_comments_template]

Leave a Comment