Search

लातेहार : सहायक शिक्षकों की हालत दयनीय- अतुल कुमार

Latehar : एकीकृत सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन झारखंड के 65 हजार सहायक शिक्षक अपने दुर्भाग्य पर रो रहे है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार आंशिक मानदेय बढ़ाने के अलावे कुछ और नहीं किया है. हकीकत यह है कि सहायक शिक्षकों की हालत अभी भी दयनीय है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के गठन के तीन वर्ष हो गये, इस दौरान दर्जनों सहायक शिक्षक असमय दिवगंत हो गये. लेकिन सरकार ने उनके परिजनों को एक रूपये की भी मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार का अनुकंपा अनुदान नियमावली व कल्याण कोष आदि सब सिर्फ छलावा है. इसे भी पढ़ें–चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-dead-body-of-woman-locked-in-sack-found-from-well-police-engaged-in-investigation/">चक्रधरपुर

: कुआं से बोरे में बंद महिला का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

सहायक शिक्षकों की हो रही अनदेखी- अनूप कुमार

 दिवंगत सहायक शिक्षकों के परजिनों को संगठन के माध्यम से ही मदद पहुंचायी जाती है. श्री कुमार ने कहा कि मोर्चा सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने का स्वागत करती है. इसी प्रकार सरकार सहायक शिक्षकों के साथ किये गये वायदों को भी पूरा करे. उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षक सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जा कर शिक्षा का ज्योत जला रही है. सहायक शिक्षक एक प्रकार से शिक्षा विभाग के स्तंभ हैं, बावजूद इसके सरकार के द्वारा सहायक शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है. श्री कुमार ने शिक्षक दिवस पर सहायक शिक्षकों को वेतनमान देने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की अपील की. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-masss-office-opened-in-chirkunda-arup-said-will-listen-to-peoples-problems-for-two-days/">धनबाद

: चिरकुंडा में मासस का कार्यालय खुला , अरूप बोले- दो दिन लोगों की समस्याएं सुनेंगे [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp