Latehar : बालूमाथ थानाक्षेत्र के बेसरा ग्राम निवासी बालेश्वर गंझू की पत्नी प्रतिमा देवी की सर्पदंश के कारण तबीयत बिगड़ गई, जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने महिला का इलाज किया. जानकारी के अनुसार प्रतिमा देवी अपने मवेशियों को लाने गई थी, इसी बीच रास्ते में किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया. सांप के डसने से महिला की तबीयत बिगड़ गई थी. इसे भी पढ़ें–अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocates-council-advocates-got-tested-in-free-eye-and-health-check-up-camp/">अधिवक्ता
परिषद : नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिवक्ताओं ने कराया जांच [wpse_comments_template]
लातेहार : सर्पदंश से महिला की हालत बिगड़ी, सीएचसी में कराया गया इलाज

Leave a Comment