Latehar: जिला मुख्यालय के मननचोटाग में स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका, लातेहार का मैट्रिक का परिणाम इस वर्ष शत प्रतिशत रहा. विद्यालय की वार्डन मरसिला टोप्पो ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की 68 छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 60 छात्राएं फर्स्ट व आठ छात्रायें सेकेंड डिवीजन से पास हुई. ज्योति कुमारी ने सर्वाधिक 88 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कंचन अगेरिया ने 87 और प्रतिमा कुमारी ने 83.40 प्रतिशत अंक ला कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मनिका का भी परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. कुल 68 छात्राओं में से 46 ने प्रथम तथा 22 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतिज्ञा कुमारी व संगीता ने 81 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम रही. चमेली कुमारी ने 80.2 व रेशमा कुमारी ने 79.60 अंक हासिल कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, हेरहंज की 93.18 प्रतिशत छात्रायें सफल रही. कुल 44 छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा दी थी. जिसमें 41 छात्रायें सफल रही. 18 ने प्रथम, 22 ने द्वितीय व एक छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, बरवाडीह की 95 प्रतिशत छात्रायें सफल रही. कुल 60 छात्राओ ने परीक्षा दी थी. जिसमें 57 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. 28 छात्राओं ने प्रथम, 26 ने द्वितीय और तीन छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रिया कुमारी, रुनम कुमारी और संतोषी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें-उलगुलान रैली को लेकर रांची में लगे पोस्टर
Leave a Reply