Search

लातेहार : दिल्‍ली काम करने निकली थी युवती, छह साल से है लापता

Latehar: बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम इचाक निवासी सहदेव उरांव की 36 साल की बेटी सुषमा बीते छह साल से लापता है. अपनी बेटी को ढूंढने के लिए सहदेव उरांव ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना, लातेहार में आवेदन देकर गुहार लगायी है. युवती के पिता सहदेव उरांव ने बताया कि 16 सितंबर 2018 को उनकी पुत्री सुषमा कुमारी घर से यह कह कर निकली थी कि वह दिल्ली काम करने जा रही है. लेकिन दिल्ली जाने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली. एंटी ह्यूमन ट्रेपिकिंग थाना, लातेहार के थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंहा ने बताया कि उक्त युवती के लापता होने के बाद बालूमाथ थाना कांड संख्या 167/ 18 धारा 363/370 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की गई थी. लेकिन नतीजा शून्‍य रहा. उन्होंने सुषमा के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर थाना को सूचित करने की अपील लोगों से की है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-case-io-will-get-mobile-for-four-years-home-department-issued-resolution/">झारखंड

: केस IO को चार साल के लिए मिलेगा मोबाइल, गृह विभाग ने जारी किया संकल्प

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp