Search

लातेहार : जत्थे ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की

Latehar : जिला मुख्यालय के श्रद्धालुओं के एक जत्थे ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. श्रद्धालुओं ने यह पूजा महावीर मंदिर के पुजारी और बज्रांग देव सेवा संस्थान के संस्थापक पंडित त्रिभुवन पाठक के सानिध्य में की. पांडेय ने कहा कि शक्तिपीठ मंदिर में पूजा करके लातेहार एवं समस्त क्षेत्र वासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की गयी. मां कामाख्या की पूजा में रविंद्र प्रजापति, राजू प्रसाद, रंजीत कुमार, पंकज प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, अंकित पांडेय, संजय प्रसाद, बसंत प्रसाद, सतीश कुमार, गोपाल प्रसाद, अरविंद कुमार समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-you-say-that-we-are-world-guru-we-are-really-because-we-eating-most-expensive-flour-in-world-congress/">मोदी

आप कहते हैं कि हम विश्व गुरु हैं, वाकई हम हैं, क्योंकि विश्व में सबसे महंगा आटा खा रहे हैं – कांग्रेस

तंत्र सिद्धि के लिए सर्वोच्च स्थल है मां कामाख्या का मंदिर

त्रिभुवन पाठक ने कहा कि कामाख्या मंदिर नीलाचल पर्वत पर स्थित है. यह मंदिर शक्ति की देवी सती का है. इसका तांत्रिक महत्व है. प्राचीन काल से सतयुगीन तीर्थ कामाख्या को तंत्र सिद्धि का सर्वोच्च स्थल माना जाता है. मां भगवती कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती के इक्यावन शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-resident-co-vikram-mahli-dies-under-suspicious-circumstances-in-sahibganj/">रांची

के रहने वाले CO विक्रम महली की साहिबगंज में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp