Search

लातेहार : शनि देव प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, भव्य भंडारे में शामिल हुए भक्त

Latehar : लोहरदगा चंदवा सड़क पर महादेव मंडा जो चंदवा से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है, जो 90 के दशक से चर्चा में है. महादेव मंडा प्रकृति की गोद में एक सुंदर सा जगह है जहां झरने की कलकल करती गूंज चिड़ियों की चहचहाहट यहां पर बना शिव मंदिर इधर से गुजरने वाले राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/SANI-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> यहां बने शिव मंदिर में अक्सर लोग भोले बाबा को याद कर जल चढ़ाने आते हैं, इसी जगह पर पिछले 3 दिनों से शनि देव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा किया जा रहा था जो शनिवार को शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपन्न हो गया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान भंडारे का आयोजन किया गया था इस दौरान लोहरदगा जिला तथा लातेहार जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र से शनिदेव के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर अपने को धन्य मानते हुए भंडारे का खूब आनंद लिया. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-5-crore-cash-found-from-corrupt-engineers-house-huge-amount-of-jewelry-too/">बिहार

: भ्रष्ट इंजीनियर के घर से मिले 5 करोड़ कैश, भारी मात्रा में गहने भी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp