Search

लातेहारः मरीज को खाट पर उठाकर पौन किमी दूर एंबुलेंस तक ले गए, मौत

Latehar : समय पर अस्‍पताल नहीं पहुंच पाने के कारण आदिम जनजाति समुदाय के डोमन परहिया की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर एंबुलेंस उसे लेने उसके गांव के लिए निकली. लेकिन पहले तो रेलवे क्रोसिंग के जाम में फंस गई. वहां से निकली तो सड़क नहीं रहने के कारण डोमन परहिया के घर तक नहीं पहुंच पाई. परिजन मरीज को खाट पर लेटाकर घर से करीब पौन किलोमीटर दूर एंबुलेंस तक ले गए. तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्‍पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम कामता की है. कामता पंचायत के ग्राम चटुआग निवासी डोमन परहिया की तबीयत पिछले बुधवार से ही खराब थी. इसकी सूचना स्वास्थ्य सहिया के पति नेमा परहिया ने पंचायत समिति सदस्य अयूब खान को फोन पर दी. अयूब खान ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया. उन्होंने बताया कि चंदवा सीएचसी से एंबुलेंस उपलब्ध करा दी गई थी. लेकिन डोमन परहिया के घर तक एंबुलेंस जाने का रास्‍ता नहीं था. इसके बाद परिजन  खाट पर टांगकर उसे एंबुलेंस तक ले गए. ग्रामीणों ने बताया कि डोमन की स्थिति धीरे-धीरे काफी गंभीर हो गई. चंदवा साएचसी पहुंचने पर डॉ तरुण जोस लकड़ा ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्‍सकों के अनुसार, अगर मरीज को समय पर अस्‍पताल लाया गया रहता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. पंसस अयूब खान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में सड़क का नहीं होना काफी दुखद है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp