Search

लातेहार : शौच मुक्त गांव की दुर्दशा, 100 शौचालयों में 80 शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं

Latehar : पिछले कुछ वर्षों पहले केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साझा उपक्रम से गांव के लोगों को खुले में शौच से होने वाले विभिन्न बीमारियों से रोकथाम के लिए महत्वाकांक्षी योजना" स्वच्छ भारत मिशन" के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण करवाया जाना था. इस निर्माण कार्य में सरकारी कर्मियों एवं बिचौलियों की खूब चली और शौचालय निर्माण में खूब लूट मचाया. 100 शौचालयों में 80 शौचालय इस्तेमाल के लायक ही नहीं. शौचालय में कुछ लोग को छोड़ कोई इस्तेमाल नहीं करते. चंदवा शहर के मुख्य चौक पर शौच मुक्त का गांव का बड़ा सा बोर्ड लगा हुआ है जिसे हर राहगीर देख अंदर से खुश होते हैं परंतु गांव की कहानी अलग ही है आज भी लोग लोटा पकड़ खेत की ओर शौच के लिए दौड़ते दिख जाते हैं. इसे भी पढ़ें-किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sdpos-surprise-vehicle-investigation-campaign-created-a-stir-people-were-seen-running-away-with-vehicles/">किरीबुरू

: एसडीपीओ के औचक वाहन जांच अभियान से मचा हड़कंप, लोग वाहन लेकर भागते दिखे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp