Search

लातेहार: मृतक के परिजनों को मिला राशन, अन्य योजनाओं का लाभ शीघ्र

Latehar: सड़क दुघर्टना के शिकार हुए अस्मित पासवान के परिजनों को चावल दिया गया. मृतक के परिजनों को अन्नपूर्णा योजना के तहत 50 किलो चावल दिया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूद्र प्रताप ने 50 किलो चावल का वितरण किया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत दी जाने वाली योजनाओं का लाभ शीध्र प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   मेघालय">https://lagatar.in/meghalaya-governor-malik-clarified-amit-shah-respects-pm-modi-did-not-say-anything-wrong/">मेघालय

के राज्यपाल मलिक ने दी सफाई, अमित शाह पीएम मोदी का सम्मान करते हैं, कुछ गलत नहीं कहा        

जालिम गांव का था मृतक

बता दें कि शनिवार की रात को जालिम गांव के अस्मित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. घटना के बाद प्रशासन मृतक के परिजनों के घर पहुंची और घटना की जानकारी ली. चावल वितरण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव‌, आजसू के ओबीसी जिला अध्यक्ष कुंदन जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनयकांत पांडेय, श्रवण पासवान, दीपक प्रसाद, दीपक राम, आजसू पार्टी के कार्यकर्ता वरूण‌ उपध्याय, आयुष राज, रंजन कुमार और राजु कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-    मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर

और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp