
लातेहारः 120 अहीर सैनिकों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता- पीतांबर दास

होटवाग में रेजांगला कलश यात्रा का भव्य स्वागत Latehar : वर्ष 1962 में रेजांगला में शहीद हुए यादव वीर जवानों के लहू मिश्रित मिट्टी से भरी कलश यात्रा मंगलवार को लातेहार के होटवाग में एनएच-75 के समीप मां वैष्णवी फ्यूलस पेट्रोल पंप पहुंची. यहां पुष्पाजंलि कर रेंजागला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास ने कहा कि 1962 में रेजांगला के युद्ध में 13 कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी में कुल 120 अहीर सैनिक थे, जिन्होंने तीन हजार से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था. 114 अहीर जवानों ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया था. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने वीर शहीदों के सम्मान में अहीर रेजिमेंट की मांग की. इसके बाद कलश यात्रा ने पूरे लातेहार का भ्रमण किया. कलश यात्रा के दौरान देश में जातिगत जनगणना कराने व लातेहार में ओबीसी आरक्षण करने की मांग की गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित यादव महजुटान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर किरण यादव, बलवंत यादव, मीरा देवी, राजधनी यादव, बिमलेश यादव, रंजन यादव, वृंदबिहारी यादव, मोहर सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, पवन कुमार यादव, हीरा प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, जनेश्वर यादव, प्रदीप यादव, मिथलेश यादव, रंजीत यादव, सन्तोष यादव, दरोगी यादव, हरिशंकर यादव, सत्येन्द्र यादव, मनोज यादव, रघुवीर यादव,समोधि यादव, बच्चन यादव, उमेश यादव, शिवनन्दन यादव व सागर यादव सहित यादव समाज के कई लोग मौजूद रहे.