Search

लातेहार: घर के गराज में खड़े पिकअप वाहन की चोरी

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में घर के गराज में खड़े पिकअप वाहन की चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी मो. मुस्ताक ने बालूमाथ थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. थाने में दिए आवेदन उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2017 में उसने मो. जसीम से पिकअप वाहन (जेएच1-सीजी-9130) खरीदा था. गाड़ी का नामांतरण अभी तक नहीं हुआ था. केवल एग्रीमेंट के आधार पर ही वाहन को वह चला रहा था. हाल ही में वह अपने पिता इलाज के सिलसिले में परिवार के साथ बाहर गया था. 25 अप्रैल को वह पिता को लेकर घर लौटा. शनिवार को जब वह गराज में गया, तो पिकअप गायब था. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले गुरुवार से ही पिकअप वाहन वहां नहीं दिखायी पड़ रहा था. परिवार वालों ने वाहन की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मो. मुस्ताक ने कहा कि सुनियोजित तरीके से वाहन की चोरी कर की गई है. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ेः आदिवासी">https://lagatar.in/attack-on-tribal-faith-anger-against-governments-dictatorship/">आदिवासी

आस्था पर हमला: सरकार की तानाशाही के खिलाफ उबाल
 
Follow us on WhatsApp