Search

लातेहार: बिरसा आवास निर्माण में गड़बड़ी, लाभुक को नहीं मिला पैसा

Latehar: चंदवा प्रखंड क्षेत्र में बिरसा आवास निर्माण में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. बिचौलियों ने लाभुक का आवास अधूरा छोड़कर सारा पैसा निकाल लिया है. मामला चकला पंचायत के नगर परहिया टोला का है. लाभुुक दिनेश परहिया ने कहा कि हमलोगों ने खुद छत पर एस्बेस्टस लगाया. तब मकान को रह रहे हैं. लेकिन अभी तक हमलोगों को पैसा नहीं मिला है. कहा कि बिचौलिया घर पर आकर अंगूठा लगवाता था रुपए की निकासी करता था. बिचौलिया स्थानीय नागरिक और तात्कालिक उप मुखिया भी होते थे. उन्हीं के द्वारा मकान बनाया जा रहा था. लेकिन मकान अधूरा है. लाभुक ने कहा कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की थी. उन्होंने निरीक्षण किया था. साथ ही पैसे देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक पैसा भी नहीं मिला और घर भी पूरा नहीं हुआ. वहीं संवाददाता ने कहा कि छुट्टी होने के कारण संबंधित विभाग के अधिकारी से पक्ष नहीं लिया जा सका. इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-worship-ramlala-virajman-this-evening-ayodhya-will-be-lit-with-18-lakh-lamps/">पीएम

मोदी आज शाम रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे, 18 लाख दीयों से जगमगायेगी अयोध्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp