Search

लातेहार : चोरों का दुस्साहस, चार पुलिस जवानों के घरों में की चोरी

  • नगद समेत लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर

Latehar : जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं अब पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने खुरा पंचायत अंतर्गत बभंडीह देवरी इलाके में चार पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया. चोर नकदी और लाखों रुपये के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए. 

 

चोरी की यह वारदात झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के हवलदार करमचंदन सिंह, एएसआई मनोज सिंह, बीएसएफ जवान बसंत सिंह और जिला पुलिस के एएसआई विजय सिंह के घरों में हुई है. हालांकि चोरों ने कनौदा नाला के पास कुछ दूरी पर लैपटॉप, बक्सा और अन्य सामान फेंक दिया और नकद व गहने लेकर फरार हो गए. 

 

बरवाडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है .पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp