Latehar/Chandwa: विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरैया गांव के नामचीन ठेकेदार संतोष सिंह के ट्रक को आवास के सामने से चोर ने उड़ा विया. मंगलवार को दिन भर काम के बाद शाम में ट्रक को घर के सामने खड़ा किया गया था. घर के समीप सीसीटीवी और लाइट के होते हुए भी चोरों ने ट्रक पर हाथ साफ कर लिया. घटना मंगलवार रात की है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि थाना प्रभारी के द्वारा नहीं किया गया है. पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया गया कि मैं इस वक्त बाहर हूं बाद में बात करता हूं.
इसे भी पढ़ें-लातेहार: उग्रवादी संगठन JJMP का समर्थक गिरफ्तार, हथियार बरामद
Leave a Reply