Latehar : जिले में नगर पंचायत चुनाव कुल 16 मतदान केंद्रों में संपन्न कराये जायेंगे. इससे पहले 15 मतदान केद्रों में मतदान होता था. शुक्रवार को समाहरणालय में नगरपालिका (आम) निर्वाचन, 2022-2023 के लिए मतदान केंद्रों की अंतिम सूची प्रकाशन से पूर्व सुझाव व आपित्त प्राप्त करने के लिए बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) भोर सिंह यादव ने इस आशय की जानकारी दी. उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग ने बताया कि आश्रम मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 17232 मतदाता हैं. इनमें 8734 पुरुष एवं 8498 महिला मतदाता शामिल हैं.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात नवंबर को
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 19 अक्टूबर को कर दिया गया है. चार नवंबर तक दावा एवं आपित्त लिये जायेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात नवंबर को किया जायेगा. मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, स्वर संगम के आशीष, योगेंद्र सिन्हा व अनिल प्रसाद आदि उपिस्थत थे.
पुराने स्कूल भवन में असामाजिक लोगों का कब्जा, जांच का निर्देश
बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के किये गये विखंडन के नक्शा के अनुसार मतदान केंद्र बनाने की बात कही. वहीं जय किशोर उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में बानपुर मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र था. अब उस विद्यालय का नया भवन बन गया है और विद्यालय नये भवन में शिफ्ट हो गया है. पुराने भवन में असामाजिक लोगों का कब्जा हो गया है और यहां शराब तक बेची जा रही है. इस पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – सदर अस्पताल पर बढ़ा विश्वास: एनेस्थीसिया डॉक्टर ने भाई की करायी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी