Search

लातेहार : वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत

Garu, Latehar: गारू प्रखंड के रुद पंचायत के दलदलिया गांव में किसान धनलाल भगत के तीन पशुओं की मौत मंगलवार को वज्रपात के कारण हो गयी. भुक्तभोगी धनलाल ने बताया कि एक गाय समेत दो बैल की मौत वज्रपात में हो गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अचानक बारिश व वज्रपात शुरू हो गयी. मवेशी पेड़ों के नीचे थे, इसी दौरान वहां वज्रपात हो गयी और तीनों मवेशी उसकी चपेट में आ गये. उसने बताया कि वह किसी प्रकार से खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करता था. अब दोनों बैलों की मौत से खेती बारी में परेशानी होने से परिवार चिंतित हैं. रुद पंचायत के मुखिया अजय टोप्पो नें बताया कि अंचल कार्यालय में आवेदन सौंप कर सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने की मांग की जायेगी. इसे भी पढ़ें-अमर">https://lagatar.in/amar-bauri-demands-speaker-to-cancel-jp-patels-assembly-membership/">अमर

 बाउरी ने स्पीकर से की जेपी पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp