Latehar : सदर पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सदर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के धर्मपुर मुहल्ला निवासी मनोज कुमार के साथ फि्लपकार्ड का कस्टमर केयर बन कर अज्ञात साइबर ठगों ने 45 हजार रूपये की ठगी कर ली थी. श्री कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 145/2022 दर्ज की गयी थी. इसी प्रकार सदर थाना क्षेत्र के होसिर ग्राम निवासी विनोद राम से फोन पे पर कैश बैक का ऑपर दे कर अज्ञात साइबर ठगों ने एक लाख 30 हजार रूपये की ठगी कर ली गयी थी. श्री राम के आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 205/2022 दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने आगे कहा कि उक्त कांड दर्ज होने क बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा जिला के करमाटांड़ ग्रांव से साइबर अपराधी चंदन कुमार तूरी को गिरफ्तार किया. उसने सदर थाना कांड संख्या 145/2022 में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसके पास से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें–
बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-accused-of-torturing-woman-by-calling-her-a-witch-case-registered/">बोकारो: महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज
लगातार चल रहा था छापामारी
सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि छापामारी दल ने देवघर जिला के पालाजोरी ग्राम से साइबर अपराधी रंजीत कुमार यादव व शुभम कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने सदर थाना कांड संख्या 205/2022 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत व शुभम लातेहार थाना कांड संख्या 259/2020 फरार चल रहे थे. लातेहार पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. छापेमारी अभियान में सदर थाना के पुअनि दीपक नारायण व साइबर सेल के विरेंद्र पासवान व सुरेश कुमार सिंह शामिल थे. इसे भी पढ़ें–
बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-accused-of-torturing-woman-by-calling-her-a-witch-case-registered/">बोकारो: महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment