Search

लातेहार: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

Latehar: जिले के चंदवा व बारियातू थाना क्षेत्र में हुए दो अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. एक घटना सोमवार की देर रात बरियातू थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मुख्य सड़क (एनएच-22) पर हुई. जिसमें एक बाइक दुर्घटना में संजीत उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक में सवार संदीप उरांव का दाहिना हाथ टूट गया. वहीं तीसरे युवक अमन उरांव को मामूली चोट आई. बताया जाता है कि तीनों एक शादी समारोह में भाग लेन एक ही बाइक से जा रहे थे. तीनों बारियातू थाना क्षेत्र के छापरटोला के निवासी थे और परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ते थे. तीनों इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाले थे.

चंदवा में दो ट्रकों की सीधी टक्‍कर हो गयी

दूसरी तरफ मंगलवार की सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर दो ट्रकों की सीधी टक्‍कर हो गयी. इसमें एक ट्रक चालक व दूसरे ट्रक के खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतकों में झारखंड नंबर के ट्रक (JH19B 9340) के चालक राजू उरांव और छत्तीसगढ़ नंबर के ट्रक (CG13AE7023) के उपचालक अंकुल यादव का नाम शामिल है. इस दुर्घटना में एक ट्रक का चालक व दूसरे ट्रक का उपचालक भी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चंदवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉ नीलिमा कुमारी नेघायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. एक ट्रक में प्लंबर का सामान और दूसरे ट्रक में सीमेंट लदा था. घटना की सूचना मिलने पर चंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाया और यातायात बहाल किया. चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड">https://lagatar.in/after-uttarakhand-now-gujarat-committee-formed-regarding-ucc-will-give-report-in-45-days/">उत्तराखंड

के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp