Arjun vishwakrma Barwadih (Latehar) : बरवाडीह में पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के सीनियर डीएमई एचसी भट्ट ने रविवार को अपनी सूझ बूझ रेल दुर्घटना को टालने पर सी एंड डब्ल्यू के तीन रेलकर्मियों को अवार्ड से नवाजा.सीनियर डीएमई भट्ट ने जिन रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया है,उनमे रेलकर्मी नागो मुंडा, एमके बेदिया और श्रीकांत कुमार शामिल हैं. डीएमई भट्ट बरवाडीह में रेलवे विभाग के आरओ एच शेड आदि का निरीक्षण करने आये थे. इसे भी पढ़ें-हरिहरगंज:">https://lagatar.in/hariharganj-the-team-of-barwadih-became-the-winner-of-the-mahavir-cricket-club-tournament/">हरिहरगंज:
महावीर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की विजेता बनी बरवाडीह की टीम उन्होंने मालगाड़ी मरम्मत आदि कार्यो के बारे में जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश अधीनस्थ रेल अधिकारियों को दिया. बता दे कि करीब 20 दिनों पहले बरवाडीह रेलवे यार्ड में एक ट्रेन को दुर्घटना होने से उक्त रेलकर्मियों ने अपनी सतर्कता से बचा लिया था. विभागीय स्तर पर इन रेलकर्मियों के बेहतर कार्य करने और रेल दुर्घटना होने से बचाने की रिपोर्ट की गयी थी. [wpse_comments_template]
लातेहार : ट्रैन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने वाले तीन रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया

Leave a Comment