Search

लातेहारः नदी में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत

Latehar : लातेहार शहर से गुजरी औरंगा नदी में गुरुवार को परिजन के साथ नहाने गई एक तीन साल की बच्ची  की मौत हो गयी. यह घटना शहर के डुरूआ पंपू कल के पास हुई. जानकारी के अनुसार डुरूआ गांव निवासी मो. हसन अंसारी की तीन साल की बेटी  अनाव्याु परवीन अपनी बड़ी बहन और उसकी एक दोस्तन के साथ औरंगा नदी में नहाने गयी थी. नहाने के क्रम मे वह गहरे पानी में चली गयी और पानी के तेज बहाव में बहने लगी.

यह देख नदी के किनारे मौजूद बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची  को नदी से बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पमताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्प ताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली.

Follow us on WhatsApp